बन रही है काशी की नई पहचान, PM मोदी द्वारा उद्घाटित

Getting your Trinity Audio player ready...

Varanasi : धर्म आध्यात्म व कला संगीत की रूप में विख्यात विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर काशी में खेल को भी अब मिलेनें वाला है उचित स्थान। क्योंकि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब बनने लगा है अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम (Sigra Sports Stadium Varanasi)

मित्रों हम सभी जानते हैं कि मोदी सरकार ने देश की आधारभूत संरचना को नवीन जीवन प्रदान करने के लिए कितना कार्य किया है, तथा यदि वाराणसी के संदर्भ में बात करी जाए तो विगत 9 वर्षों में वाराणसी का कायाकल्प ही कर दिया गया है। जिसके लिए नगर में रिंग रोड, मल्टीलेवल पार्किंगस्, हाॅस्पिटल, पार्कों का जीर्णोद्धार, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण, काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर का पुरस्कार, माॅडल घाट का निर्माण, स्वक्षता का ध्यान, जन सुविधाओं व सुरक्षा की व्यवस्था आदि पर अनेक कार्य हुए हैं तथा यह निरंतर जारी भी हैं।

इसी क्रम में नगर की एक और कमी जो अत्याधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम की थी अब वह भी शीघ्र ही पूरी होने वाली है। जी हां वाराणसी में शीघ्र ही एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का नगर का अपना स्टेडियम भी होगा।

Sigra Sports Stadium Varanasi
Sigra Sports Stadium Varanasi

बता दें कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगभग 315 करोड़ रुपये की लागत से तीन से चार चरणों में तीन तलीय बनने वाले सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर की सुविधा मिलने वाली है। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आधुनिक क्रिकेट मैदान बनेगा। 125 गुना 100 मीटर के क्षेत्रफल में चार विकेट का क्रिकेट मैदान आईसीसी के मानकों पर होगा।स्टेडियम में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) के तर्ज पर शूटिंग रेंज, कुश्ती, मुक्केबाजी, तलवारबाजी और फिटनेस सेंटर की सुविधा मिलेगी। यहां पर खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार किया जा सकेगा।

बता दें कि सिगरा स्टेडियम के प्रथम चरण का निर्माण कार्य वर्तमान समय में अत्यंत तीव्र गति से संचालित है। और मोदी जी 24 मार्च को इसके द्वितीय चरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करने वाले हैं।अधिक जानकारी हेतु बता दें कि वाराणसी के नगर मध्य में स्थित पहले से उपस्थित डॉ संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम में दो तरणताल अर्थात स्वीमिंगपूल का निर्माण किया जाएगा। इसमें से एक तरणताल ओलंपिक साइज का होगा। जबकि दूसरा तरणताल सेमी ओलंपिक साइज का होगा।

इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि स्टेडियम में एनसीओई के तर्ज पर आधुनिक प्रशिक्षण के लिए 10, 25 और 50 मीटर के शूटिंग रेंज का भी निर्माण होगा। कुश्ती के लिए चार कोर्ट, मुक्केबाजी के लिए 12 आधुनिक रिंग बनेंगे। तलवारबाजी के लिए 28 कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। यहां 400 खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। व्यायाम के लिए फिटनेस सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा जिसकी कुल क्षमता 500 लोगों की होगी।

यही नहीं सिगरा स्टेडियम में तीन तलीय ऐरीना में तरणताल, फिटेनस सेंटर के अतिरिक्त बैडमिंटन के लिए 15 कोर्ट, टेबल टेनिस के लिए 18 कोर्ट, कराटे के दो, जूडो के लिए छह कोर्ट बनेंगे। वहीं, आउटडोर में 800 मीटर का जॉगिंग ट्रैक, बास्केटबाल, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल और 800 मीटर के सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण भी होगा।

Sigra Sports Stadium Varanasi
Sigra Sports Stadium Varanasi

वर्तमान परिस्थिति की जानकारी देने हेतु बता दें कि इस परियोजना में स्टेडियम के पिछले भाग में निर्माण कार्य जोरों पर है। तथा निर्माण कार्य में सैंकड़ों श्रमिकों की सहायता से यहां पर कार्य दिन रात संचालित है। तथा इसके बाहर में बैरिकेडिंग लोहे की टिन शेड किया गया है।

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इस कार्य में MHPL नामक कंपनी द्वारा कार्य संचालित है तथा अधिकारीयों से बात करने पर जानकारी मिली कि इस परियोजना पर वर्तमान में प्रथम चरण के लिए कार्य संचालित है। तथा यह भी बता दें कि इस पूरे सिगरा स्टेडियम का क्षेत्रफल 15 एकड़ में विस्तारित है। चुकी यह एक बड़ा क्षेत्र है इस लिए इस परियोजना तथा इसकी वास्तविक जानकारी हेतु एरियल व्यू अति आवश्यक था इस लिए हमने आपको समझने में सरलता हो इस ड्रोन की सहायता भी लिया है।

बता दें कि इस परियोजना के निर्माण स्थल पर कई पेड़ को काटे जाने को लेकर वन विभाग से स्वीकृति लिया गया है। वन विभाग से स्वीकृति मिलने के पश्चात स्टेडियम में उपस्थित दो दर्जन से अधिक पेड़ों की कटाई हुई है, जिनके क्षतिपूर्ति हेतु 10 गुना पौधरोपण किया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष जुलाई में इसके प्रथम चश्रण के विकास कार्य का शिलान्यास किया था और आप देख सकते हैं कि अब तक कितना कुछ कार्य हो चुका है तरा अब यह स्पोर्ट्स स्टेडियम थोड़ा थोड़ा आकार लेता प्रतीत हो रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैत्र नवरात्र में वाराणसी आ रहें है। 24 मार्च को पीएम मोदी वाराणसी में जनसभा के साथ अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। यही नहीं वे इस बार लगभग 1800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें वाराणसी रोपवे भी सम्मिलित होगा तथा वाराणसी की जनता को प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे।

Sigra Sports Stadium Varanasi
Sigra Sports Stadium Varanasi

बता दें कि वाराणसी में सिगरा के अतिरिक्त एक और क्रिकेट स्टेडियम बनना है और वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा होगा तथा गंजारी स्थित इस दूसरे स्टेडियम की क्षमता 30000 से अधिक होगी तथा यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।बता दें, इस स्टेडियम का निर्माण बीसीसीआई अपने खर्च पर करवाएगा। कानपुर ग्रीन पार्क व इकाना लखनऊ स्टेडियम के पश्चात यूपी में यह तीसरा क्रिकेट स्टेडियम होगा। जबकि बीसीसीआई का पहला स्टेडियम होगा।सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इसके पहले फेज का निर्माण कार्य 18 महीने में पूर्ण होना था जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा।

महत्वपूर्ण है कि वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने से पूर्वी भारत के खेल को बढ़ावा मिलेगा। पूर्वांचल के खिलाड़ियों को मंच मिलना सरल होगा। प्रधानमंत्री की रूचि खेलों और फिटनेस के प्रति अधिक है। आशा है कि, अगले दो से तीन वर्ष में यह स्टेडियम पूर्णतया बनकर के तैयार हो जाएगा।

अधिक जानकारी हेतु वीडियो देखें:

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *