अब होगा कर्णावती का कायाकल्प – Ahmedabad Railway Station Redevelopment

Getting your Trinity Audio player ready...

Ahmedabad Railway Station Redevelopment : किसी भी देश को विकसित होने के लिए वहां की आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। और इसकी महत्ता को समझते हुए देश की वर्तमान सरकार भारत के विभिन्न आधारभूत संरचना का अभूतपूर्व विकास कर रही है। फिर चाहे वो रेल व रोड नेटवर्क हो अथवा विकास की दौड़ में गति बनाने के लिए बुलेट ट्रेन मेट्रो व एक्सप्रेसवे आदि का निर्माण, या फिर एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण। इस समय संपूर्ण भारत में हर ओर कोई ना कोई विकास कार्य संचालित है जिसका अनुभव आप स्वयं भी अपने क्षेत्र में रहकर कर रहे होंगे।

Ahmedabad Railway Station Redevelopment
Ahmedabad Railway Station Redevelopment

इसी क्रम में आज हम आपको भारत के एक और ऐतिहासिक नगर, अहमदाबाद, के रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के बारे में बताने जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि अहमदाबाद का ये पुराना रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से नए रूप में आने वाला है?

गुजरात में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक यात्री आते हैं। और इसे अगले 36 महीनों में फिर से विकसित किया जाना है। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के अनुसार इस विकास कार्य पर 2,379 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Read Also
Exclusive : Badrinath Dham Redevelopment Project Update

Exclusive : जानें कितना हुआ केदारनाथ धाम का अबतक पुनर्विकास

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इस मुख्य स्टेशन भवन में 10 मीटर की ऊंचाई पर एक सभा स्तर और उसके ऊपर एक मेजेनाइन स्तर होगा, जो रेलवे पटरियों से सीधा जुड़ा होगा।

परिसर में सबसे बड़ी संरचना मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) होगी जो कालूपुर की ओर स्थित होगी। इस हब में 2 बेसमेंट और 16 तलें होंगी। पहली छह तल पार्किंग के लिए समर्पित होंगी, जबकि ऊपरी पांच तल पर रेलवे कार्यालय और सुविधाएं होंगी, जिसमें यात्री सुविधाओं के लिए “यात्री निवास” भी सम्मिलित है।

Ahmedabad Railway Station Redevelopment
Ahmedabad Railway Station Redevelopment

इसके अतिरिक्त, दो पार्सल बिल्डिंग बनाने की योजना बनाई गई है – एक रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ, कालूपुर और एक सरसपुर। जिसकी वर्तमान परिस्थिति आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हैं। इन इमारतों को जोड़ने के लिए एक सुरंग भी बनाई जाएगी।

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि नवीन अहमदाबाद के नए स्टेशन के डिजाइन में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें वेटिंग एरिया, फ़ूड कोर्ट, रिटेल स्टोर्स, और बच्चों के खेलने के स्थान जैसे ढेर सारे आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने की योजना है। इसके अतिरिक्त, खास ध्यान दिया जाएगा कि स्टेशन के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को चौड़ा और सुविधाजनक बनाया जाए ताकि यात्रियों का आवागमन और भी सुगम हो।

Ahmedabad Railway Station Redevelopment
Ahmedabad Railway Station Redevelopment

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नवीन परिसर को एक इंटर-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब की प्रकार से विकसित किया जाएगा। अर्थात, अब आपको बसों, मेट्रो, टैक्सी और रेलवे के बीच सरलता से ट्रांजिट की सुविधा मिलेगी। स्टेशन के पास मल्टी-लेवल पार्किंग बनाई जाएगी, ताकि पार्किंग की समस्या का समाधान हो सके।

यही नहीं ये स्टेशन पर्यावरण के प्रति भी जागरूक रहेगा। इसमें सोलर पैनल्स लगाए जाएंगे ताकि बिजली की आवश्यकता का एक बड़ा भाग सौर ऊर्जा से पूरा किया जा सके। रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से पानी को पुनः उपयोग किया जाएगा। अर्थात यह स्टेशन केवल यात्रियों की सुविधा ही नहीं बढ़ाएगा, अपितु पर्यावरण के अनुकूल भी होगा।

Read Also
काशी में अब ओलंपिक की तयारी – Sigra Sports Stadium Varanasi

शुरू हुआ Ayodhya Ram Mandir के मुख्य शिखर का तूफानी निर्माण कार्य

अधिक जानकारी हेतु बता दें कि इसमें यात्रियों के आराम को और भी बढ़ाने के लिए, स्टेशन पर फ्री हाई-स्पीड इंटरनेट, चार्जिंग पॉइंट्स, और आधुनिक कैफे बनाए जाएंगे। डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन के जरिए यात्रियों को ट्रेनों की लाइव जानकारी मिलेगी और स्टेशन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सर्विसेस को भी सम्मिलित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। स्टेशन पर हर जगह CCTV कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे। इसके अलावा, फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट्स जैसी सुविधाएं हर एक कोने में उपलब्ध होंगी।

Ahmedabad Railway Station Redevelopment
Ahmedabad Railway Station Redevelopment

वर्तमान परिस्थिति की जानकारी देने हेतु बता दें कि अप्रैल 2024 में, रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य कालूपुर रोड पर यातायात की भीड़ को कम करने के लिए कालूपुर और सरसपुर रेलवे ओवर-ब्रिज (आरओबी) को जोड़ने वाला एक एलिवेटेड रोड कॉरिडोर खोला गया।

दिसंबर 2024 तक ट्रेनों को साबरमती, गांधीनगर और अन्य स्टेशनों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। कालूपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की समय-सारिणी को समायोजित करने और मार्गों को संशोधित करने की योजना बनाई जा रही है, जिन पर प्लेटफार्मों और पटरियों पर आगामी नवीकरण कार्य से प्रभावित होने की आशा है।

Read Also
कमाल है बुलेट ट्रेन का यह निर्माण – Ahmedabad Bullet Train Station

वाराणसी का भव्य प्रवेश द्वार – Mohansarai Lahartara 6 Lane

अगले तीन वर्षों के लिए अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरने वाली कालूपुर क्षेत्र की मुख्य सड़क को सभी प्रकार की यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। 

इस कारण से बीआरटीएस बस रूट में बदलाव देखने को मिला है। पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) अन्य रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के पूर्ण पैमाने पर डायवर्जन की घोषणा करेगा क्योंकि पटरियों की मरम्मत भी की जाएगी और ट्रेन रूट बंद रहेंगे।

Ahmedabad Railway Station Redevelopment
Ahmedabad Railway Station Redevelopment

पुलिस आयुक्त की अधिसूचना के अनुसार, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की वर्तमान इमारत को गिराने और नई इमारतों और संबंधित आधारभूत ढांचे के निर्माण के कारण कालूपुर सर्कल और सारंगपुर सर्कल के बीच का मार्ग बंद रहेगा। यह सड़क 11 सितंबर, 2024 से 10 सितंबर, 2027 तक बंद रहेगी।

महत्वपूर्ण है कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अर्थात री-डेवलपमेंट होने के पश्चात मोढेरा सूर्य मंदिर (Modhera Sun Temple) की झलक दिखेगी। पुनर्विकास के पश्चात अहमदाबाद रेलवे स्टेशन कितना भव्य और आकर्षक होगा इसका अनुमान आप स्वयं लगा सकते हैं।

Read Also
अयोध्या रिंग रोड परियोजना ने पकड़ी रफ़्तार – Ayodhya Ring Road

PM Modi की काशी में भौकाली विकास – Varanasi International Stadium

बता दें कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, जो भारत के सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है, उसे पूरी तरह से पुनर्निर्मित किया जा रहा है। भारतीय रेलवे का यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक स्टेशन को नया स्वरूप देने का नहीं है, अपितु यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का एक बड़ा कदम है।

इस परियोजना के तहत, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को एक वर्ल्ड-क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर देने की योजना बनाई गई है। नए स्टेशन की डिज़ाइन में आधुनिकता और पारंपरिकता का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। स्टेशन को ऐसा रूप दिया जाएगा जो अहमदाबाद के समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक बने।

Ahmedabad Railway Station Redevelopment
Ahmedabad Railway Station Redevelopment

महत्वपूर्ण है कि इस प्रकार का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन आने वाले वर्षों में भारत के एक मॉडल स्टेशन के रूप में उभरने वाला है। यह केवल एक स्टेशन का पुनर्निर्माण नहीं है अपितु नगर की पहचान को आधुनिकता के साथ जोड़ने का एक प्रयास है। अगर आप भी इस परियोजना को लेकर उत्साहित हैं, तो हमें कमेंट में अवश्य बताएं। अगली वीडियो में हम आपको सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन निर्माण की विशेष जानकारी देंगे।

Ahmedabad Railway Station Redevelopment
Ahmedabad Railway Station Redevelopment

मित्रों हम आशा करते हैं कि आपको अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की विशेष जानकारी पसंद आई होगी, तो कमेंट बाॅक्स में अपने गांव अथवा जिला का नाम अवश्य लिखें एवं यदि कोई सुझाव हो वह भी बताएं।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें:-

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *